AIIMS Delhi Recruitment 2025: एम्स दिल्ली में निकली नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) दिल्ली ने Non-Faculty (ग्रुप A) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 29 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एम्स दिल्ली द्वारा जारी AIIMS Delhi Job Notification के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को अपने Form में सुधार करने का मौका भी मिलेगा। करेक्शन विंडो 14 अप्रैल 2025 से खुलेगी और 16 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में जरूरी बदलाव कर सकेंगे।

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को ₹3000 शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/EWS श्रेणी के लिए यह शुल्क ₹2400 है। दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है। फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित/CBT परीक्षा होगी, इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और फिर साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत सीनियर बायोकेमिस्ट, सीनियर केमिस्ट, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, वेलफेयर ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल एडिटर सहित कई अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी पात्रता और शर्तों को यहाँ पर जाकर ध्यान से पढ़ लें, ताकि आवेदन में किसी तरह की गलती न हो।

Leave a Comment