अगर आप डिफेंस सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। DRDO (Defence Research and Development Organisation) के Gas Turbine Research Establishment (GTRE) ने Graduate, Diploma और ITI Apprentices के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस apprenticeship program के तहत कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी और आवेदन की आखिरी तारीख 8 मई 2025 तय की गई है। प्रोसेस थोड़ा यूनिक है—पहले आपको nats.education.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी मेल और पोस्ट दोनों से भेजनी होगी।
इस भर्ती में इंजीनियरिंग, नॉन-इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और ITI बैकग्राउंड वाले युवा शामिल हो सकते हैं। GTRE ने बताया है कि Graduate Apprentice (Engineering) के लिए 75 पद, Graduate Apprentice (Non-Engineering) के लिए 30 पद, Diploma Apprentice के लिए 20 पद और ITI Apprentice के लिए 25 पद रखे गए हैं।
अगर आपने BE/B.Tech, B.Sc, B.A, BBA, BCA, B.Com या ITI जैसी क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से की है, और आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है, तो आप अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। रिजर्व कैटेगरी को एज लिमिट में छूट दी जाएगी और उम्र की गणना 8 मई 2025 से की जाएगी।
इस स्कीम के तहत चुने गए उम्मीदवारों को मंथली स्टाइपेंड भी मिलेगा। Graduate Apprentices को ₹9000, Diploma Apprentices को ₹8000 और ITI Apprentices को ₹7000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। ये ट्रेनिंग न सिर्फ आपके स्किल्स को इंप्रूव करेगी, बल्कि DRDO जैसी प्रीमियम ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पूरा भरा हुआ फॉर्म और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी [email protected] पर मेल करें और साथ ही फॉर्म को प्रिंट करके इस पते पर भेज दें:
The Director, Gas Turbine Research Establishment DRDO, Ministry of Defence, Post Box No. 9302, CV Raman Nagar, Bengaluru – 560 093. ऑफिशियल नोटिफिकेशन Download करने के लिए यहाँ Click करें।