अगर आप 10वीं और ITI पास हैं और Indian Railways में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। South East Central Railway (SECR) के Nagpur Division में Apprenticeship के लिए कुल 933 पदों पर भर्ती निकली है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 4 मई 2025 तक apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर free में आवेदन कर सकते हैं।
इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 10th (Matriculation) पास होना जरूरी है, जिसमें minimum 50% marks होने चाहिए। साथ ही related trade में ITI (one year या two years) का certificate भी अनिवार्य है।
कैंडिडेट की age limit 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को age relaxation सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगा। Age की गणना 15 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस भर्ती के लिए कोई written exam या interview नहीं होगा। सिलेक्शन सिर्फ 10वीं और ITI में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। यानी अगर आपके मार्क्स अच्छे हैं तो Railway में direct selection का शानदार मौका है।
Form भरने की प्रक्रिया भी आसान है – पहले “Register as a candidate” पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं, फिर “Login as a candidate” करके बाकी डिटेल भरें और फॉर्म को Submit कर दें। और हां, इस पूरे प्रोसेस में कोई भी फीस नहीं ली जा रही, यानी सभी कैटेगरी के उम्मीदवार बिना फीस के फॉर्म भर सकते हैं।
अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा। इस दौरान one year ITI वालों को ₹7700/month और two years ITI वालों को ₹8050/month का stipend मिलेगा।
तो अगर आप Railway sector में अपना करियर kickstart करना चाहते हैं, वो भी बिना exam, तो ये Golden chance बिल्कुल भी miss मत करो। RRC SECR Recruitment 2025 का official Notification Download करने के लिए यहाँ पर जाएँ।