UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रुप C की सरकारी भर्तियां, Last Date 29 अप्रैल

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 63 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें Assistant Accountant के 57 पद, Record Keeper / Store Keeper का 1 पद, Office Assistant III (Accounts) के 4 पद और Cashier-cum-Data Entry Operator का 1 पद शामिल है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Commerce stream में 10+2 या Bachelor’s Degree (Graduation) होनी चाहिए। साथ ही, Typing skills और MS Office की basic knowledge भी जरूरी है।

उम्र की बात करें तो कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और कुछ के लिए 21 साल है। अधिकतम उम्र सभी पदों के लिए 42 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य में 6 जुलाई 2025 को किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो General और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹300 और SC, ST, EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹150 फीस भरनी होगी। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक से एप्लाई करें और यहां से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है – सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, रजिस्ट्रेशन करें, अपनी सारी डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

अगर आप एक Commerce graduate हैं और government sector में stable और respected job चाहते हैं, तो UKSSSC की यह भर्ती आपके लिए एक great opportunity है। आवेदन की आखिरी तारीख से पहले जल्दी फॉर्म भरें ताकि बाद में कोई technical issue न आए।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 29 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन सिर्फ online mode में ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन फॉर्म नहीं लिया जाएगा।

Leave a Comment